देसी ब्रांड लाया है 40 घंटे चलने वाले ईयरबड्स, जाने क्या है इसके फीचर्स और कीमत- boAt Nirwana X TWS

boAt Nirwana X TWS: दोस्तों अगर आप बहुत समय से लंबी बैटरी वाली ईयरबड्स खोज रहे हैं, तो ये बोट द्वारा लॉन्च किये गए boAt Nirwana X TWS ईयरबड्स आपके लिए अच्छे साबित हो सकते है क्योंकि बोर्ड कंपनी का दावा है कि यह इयरबड्स एक बार चार्ज होने पर 40 घंटे तक चलते हैं और अभी कंपनी का कहना है कि यह earbuds कुछ समय तक डिस्काउंट रेट पर मिलेंगे।

दो डिवाइस में एक साथ हो सकता है कनेक्ट

boAt Nirwana X TWS : बोट ने इन इयरबड्स में दमदार साउंड क्वालिटी के लिए 10 एमएस के डायनेमिक और नोल्स हाईफाई बैलेंस्ड अमर्चर डुअल ड्राइवर लगे हुए है इन ड्राइवर्स को ऑडियो क्वालिटी बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया हैं यह मल्टीपॉइंट को कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं जिससे की आप इन एयरबड्स को एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं।

पानी और धूल से भी है सुरक्षित

boAt के ये एयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते है इसीलिए ये एयरबड्स अपनी और धुल से सुरक्षित रहते हैं और आप इन एयरबड्स में अच्छी गेमिंग का भी अनुभव कर सकते हैं और इन एयरबड्स में डिस्कशन और फर्स्ट पेयर भी शामिल हैं।

दमदार साउंड क्वालिटी के साथ आते है ये एयरबड्स 

इन इयरबड्स की साउंड क्वालिटी और वॉइस क्वालिटी भी है बहुत दमदार इन इयरबड्स में वॉइस क्लेरिटी को बढ़ाने के लिए AI-ENX तकनीकी के साथ क्वॉड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है इन एयरबड्स में LDAC मोड के साथ हाई रेंज ऑडियो का सपोर्ट भी प्राप्त होता है यूजर इन एयरबड्स में एप के माध्यम से बड्स की सेटिंग को भी एडजस्ट कर सकते हैं।

मात्र 15 मिनट चार्ज होने पर चलेगा पर 120 मिनट

इन इयरबड्स को लेकर बोर्ड कंपनी का कहना है कि यह फुल चार्ज होने पर कुल 40 घंटे तक चलता है और इन इयरबड्स में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है इसके साथ ही इन इयरबड्स में ASAP चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ इयरबड्स मात्र 15 मिनट की चार्जिंग में पूरे 120 घंटे चलता है।

क्या कीमत हैं इन एयरबड्स की

कंपनी के मुताबिक इन इयरबड्स की अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर ₹2,799 कीमत है कंपनी द्वारा इन्हें चार कलर में लॉन्च किया गया है पहला कलर ऑप्शन है गैलेक्टिक रेड दूसरा कलर ऑप्शन है कॉस्मेटिक ओनिक्स और तीसरा कलर है मिस्ट ब्लू और चौथा कलर है स्मोकी एमिथिस्ट इनइयरबड्स में डुएल टोन फिनिशिंग कैसे देखने को मिलेगा।

WhatsApp Groupयहां क्लिक करें
Telegram Groupयहां क्लिक करें
Home PageRathornews.com

Read More-

5 हजार रुपए से कम में खरीदें 8GB रैम वाला स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिल रहा है- itel ZENO 10

Ladli Behna Yojana February Kist: फरवरी में इन लाडली बहनों को नहीं मिलेगी 1250 किस्त, जानें वजह

Leave a Comment